Anna Hazare: लोकायुक्त कानून को लेकर फिर अनशन करेंगे अन्ना हजारे, इस दिन से रालेगण सिद्धी में शुरू होगा आंदोलन
Anna Hazare: मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर सूचित किया है कि लोकायुक्त कानून के क्रियान्वयन में देरी के विरोध में वे 30 जनवरी 2026 से रालेगण सिद्धी के यादव बाबा मंदिर में अनशन शुरू करेंगे।
Anna Hazare: अन्ना हजारे ने पत्र में कहा कि महाराष्ट्र लोकायुक्त विधेयक दिसंबर 2022 में विधानसभा और दिसंबर 2023 में विधान परिषद में पारित हो चुका है, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो साल बीतने के बाद भी कानून लागू न होना सरकार की “नियत पर सवाल” खड़ा करता है।
Anna Hazare: अन्ना का कहना है कि वे इस मुद्दे पर सरकार को पहले भी कई बार पत्र लिख चुके हैं और मौखिक आग्रह भी कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी वजह से वे फिर से अनशन करने के लिए मजबूर हुए हैं। माना जा रहा है कि अन्ना के आगामी आंदोलन को विपक्षी दलों का समर्थन भी मिल सकता है।
Anna Hazare: अन्ना हजारे ने 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े आंदोलन का नेतृत्व किया था, जिसने पूरे देश में जनआंदोलन का रूप लिया और केंद्र सरकार पर भारी दबाव बनाया। उस समय लोकपाल बिल की मांग को लेकर किए गए उनके अनशन ने कई नए नेताओं को भी जन्म दिया था। अब एक बार फिर अन्ना हजारे सरकार से लोकायुक्त कानून लागू करने की मांग को लेकर संघर्ष के मोड में नजर आ रहे हैं।

