Aniruddhacharya: महिलाओं पर टिप्पणी विवाद: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ परिवाद दर्ज, इस दिन होगी सुनवाई
Aniruddhacharya: नई दिल्ली: महिलाओं पर कथित अभद्र टिप्पणी के मामले में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा आगरा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर द्वारा दायर याचिका पर मथुरा की सीजेएम अदालत ने परिवाद दर्ज कर लिया है। अदालत अब इस मामले में 1 जनवरी को वादी के बयान दर्ज करेगी।
Aniruddhacharya: मामला अक्टूबर माह का है, जब अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में उन्होंने बेटियों के विवाह और उनके आचरण को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में उनकी बयानबाजी को लेकर विरोध शुरू हो गया था। कई महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस टिप्पणी को महिलाओं का अपमान बताया था। बढ़ते विवाद के बीच अनिरुद्धाचार्य ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके कथन को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और वे सदैव महिलाओं का सम्मान करते हैं।
Aniruddhacharya: मीरा राठौर ने इन टिप्पणियों को गंभीर मानते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज की अदालत में परिवाद दाखिल किया था। अधिवक्ता मनीष गुप्ता ने बताया कि अदालत द्वारा परिवाद स्वीकार करना एक महत्वपूर्ण कदम है और अब मामले की सुनवाई आगे बढ़ेगी। परिवाद दर्ज होने के बाद अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उन्हें अब इस विवाद में कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा।

