WFI Elections: बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
WFI Elections: नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती जगत के बड़े नाम बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और सत्यव्रत कादियान को करारा झटका लगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने चारों पहलवानों की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिनमें उन्होंने दिसंबर 2023 में हुए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) चुनावों को चुनौती दी थी। कोर्ट ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि याचिकाकर्ता लगातार तीन सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हुए।
WFI Elections: जस्टिस मिनी पुष्कर्णा ने 27 नवंबर को हुई सुनवाई में स्पष्ट कहा कि लगातार अनुपस्थित रहने से यह प्रतीत होता है कि याचिकाकर्ता मामले को आगे बढ़ाने में रुचि नहीं रखते। कोर्ट के इस फैसले के साथ ही WFI चुनावों के खिलाफ जारी कानूनी चुनौती स्वतः समाप्त हो गई।
WFI Elections: पहलवानों ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि WFI चुनाव पारदर्शिता से नहीं हुए थे और कई प्रक्रियागत खामियां मौजूद थीं। गौरतलब है कि इन चुनावों में संजय सिंह ने अनीता श्योराण को हराकर अध्यक्ष पद जीता था। अनीता को बजरंग, साक्षी और विनेश जैसे ओलंपियनों का समर्थन प्राप्त था।
WFI Elections: इस मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींचा था, क्योंकि यह वही पहलवान हैं जिन्होंने 2023 में फेडरेशन के कामकाज में सुधार और जवाबदेही की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया था। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब दिसंबर 2023 में चुनी गई WFI कार्यकारिणी पहले की तरह कार्यरत रहेगी।

