Breaking News
:

शिरडी साईबाबा मंदिर में चोरी, चढ़ावे की गिनती करने वाला 30 साल पुराना कर्मचारी ही निकला चोर

Shirdi Saibaba Temple: Theft in Shirdi Saibaba Temple, 30 year old employee who used to count offerings turned out to be thief

Shirdi Saibaba Temple: शिरडी। शिरडी के साईबाबा मंदिर में चढ़ावे की गिनती के दौरान लाखों रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। इस चोरी में मंदिर ट्रस्ट के 30 साल से काम कर रहे स्थायी कर्मचारी बाळासाहेब नारायण गोंदकर आरोपी

Shirdi Saibaba Temple: शिरडी। शिरडी के साईबाबा मंदिर में चढ़ावे की गिनती के दौरान लाखों रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। इस चोरी में मंदिर ट्रस्ट के 30 साल से काम कर रहे स्थायी कर्मचारी बाळासाहेब नारायण गोंदकर आरोपी निकला।


Shirdi Saibaba Temple: मंदिर में हर हफ्ते दो बार ट्रस्ट के कई कर्मचारियों की मौजूदगी में दान राशि की गिनती की जाती है। गिनती के समय सभी कर्मचारियों की एंट्री-एग्जिट चेकिंग होती है और गिनती हॉल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होते हैं। इसके बावजूद अप्रैल महीने में गोंदकर ने तीन बार 500 रुपए के नोटों के बंडल चोरी किए।


Shirdi Saibaba Temple: चोरी का तरीका 


गोंदकर गिनती के बाद नोटों के बंडल को अपनी पैंट में छुपा लेता था। फिर अगली सुबह सफाई का बहाना बनाकर अंदर जाकर बंडल निकाल लेता था। लेकिन एक बार वह बंडल नहीं निकाल पाया और दूसरे कर्मचारियों को वह बंडल मिल गया। इसके बाद ट्रस्ट प्रशासन ने सतर्क होकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।


Shirdi Saibaba Temple: फुटेज में गोंदकर चोरी करते हुए दिखाई दिया। मंदिर ट्रस्ट ने शिरडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गोंदकर को गिरफ्तार कर राहाता कोर्ट में पेश किया। डिप्टी एसपी शिरीष वमने ने बताया कि शुरुआती जांच में करीब 1.25 से 1.5 लाख रुपए चोरी होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी लंबे समय से चल रही थी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us