Breaking News
:

Rajasthan News: जयपुर में खेली जाएगी पहली टी-10 लीग, 7 अगस्त को रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच मुकाबला, यहां देखें शेड्यूल

Rajasthan News, First T-10 League, Jaipur, Royal Challengers Delhi , Bengal Tigers

Rajasthan News: जयपुर। जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब पहली बार टी - 10 लीग की शुरुआत होने जा रही है। गुरुवार से सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाली लीग में हर्षल गिब्स, रॉस टेलर, इरफान पठान,

 Rajasthan News: जयपुर। जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब पहली बार टी - 10 लीग की शुरुआत होने जा रही है। गुरुवार से सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाली लीग में हर्षल गिब्स, रॉस टेलर, इरफान पठान, यूसुफ पठान जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 6 टीमों का नेतृत्व करते नजर जाएंगे।


Rajasthan News: जयपुर पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि लेजेंजी टी-10 लीग जैसे मंच के जरिए युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलना प्रेरणादायक साबित होगा।


Rajasthan News: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा , ऐसे टूर्नामेंट सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि, नई पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए भी प्रेरित करेंगे। मैं इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यहां से कई भविष्य के सितारे उभरकर सामने आएंगे।


Rajasthan News: 7 अगस्त से होगी शुरुआत


लेजेंजी टी-10 लीग के संस्थापक और सीईओ चिरंजीव दुबे ने बताया कि 7 अगस्त को जयपुर के सवाई मान सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टी 10 लीग की शुरुआत होगी। जहां पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच शाम 5 बजे खेला जाएगा। पहले दिन तीन मुकाबले होंगे।


Rajasthan News: दूसरा मैच शाम 7 बजे सदर्न यूनाइटेड बनाम एमपी स्पार्टन्स के बीच होगा। जबकि तीसरा और प्राइम टाइम मुकाबला रात 9 बजे मुंबई स्टार्स और राजस्थान रेडर्स के बीच खेला जाएगा। 7 अगस्त से 11 अगस्त तक हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे। नॉकआउट चरण 12 अगस्त को होगा। जिसमें क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 खेले जाएंगे। इसके बाद 13 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।



Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us