Raja Raghuvanshi Murder Case : 18 मिनट में राजा रघुवंशी की हत्या, शिलॉन्ग पुलिस ने क्राइम सीन का किया रीक्रिएशन...

- Rohit banchhor
- 17 Jun, 2025
इस रीक्रिएशन में यह समझने की कोशिश की गई कि कैसे उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और तीन अन्य आरोपियों ने महज 18 मिनट में इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।
Raja Raghuvanshi Murder Case : शिलॉन्ग। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या के मामले में शिलॉन्ग पुलिस ने मंगलवार को क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया। इस रीक्रिएशन में यह समझने की कोशिश की गई कि कैसे उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और तीन अन्य आरोपियों ने महज 18 मिनट में इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।
भारी सुरक्षा के बीच क्राइम सीन रीक्रिएशन-
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के चेरापूंजी (सोहरा) में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने सोनम और तीन अन्य आरोपियों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को उस पहाड़ी इलाके में ले जाया, जहां 23 मई 2025 को राजा की हत्या कर उनकी लाश गहरी खाई में फेंकी गई थी। सोनम को एक अलग वाहन में और अन्य आरोपियों को दूसरी गाड़ी में लाया गया। इस दौरान एसडीआरएफ और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें मौजूद थीं। मुख्य साजिशकर्ता राज कुशवाहा, जो वारदात के दिन शिलॉन्ग में नहीं था, को घटनास्थल पर नहीं लाया गया।
18 मिनट में कैसे हुआ कत्ल-
पुलिस के अनुसार, 23 मई को दोपहर 2:00 से 2:18 बजे के बीच राजा की हत्या कर उनकी लाश खाई में फेंकी गई। रीक्रिएशन के दौरान पुलिस ने यह समझने की कोशिश की कि चारों आरोपी किस रास्ते से आए, पहला वार किसने किया, हत्या कैसे की गई, और लाश को सेल्फी पॉइंट से नीचे कैसे फेंका गया। पुलिस ने पाया कि राजा उस दिन टॉयलेट करने के लिए जंगल में रुके थे। इसी दौरान सोनम ने तीनों आरोपियों को "मारो इसे" कहकर उकसाया। इसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से राजा पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चारों ने मिलकर लाश को उठाया और खाई में फेंक दिया।
साजिश और पृष्ठभूमि-
राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। इसके बाद 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे। पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। राज कुशवाहा ने अपने तीन दोस्तों विशाल, आकाश और आनंद को इस काम के लिए तैयार किया। साजिश फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी थी और हत्या से पहले तीन बार नाकाम कोशिशें की गई थीं। 23 मई को चेरापूंजी के वेईसॉडॉन्ग फॉल्स के पास यह वारदात अंजाम दी गई। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला, जिसके बाद सोनम और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
जांच और सबूत-
पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएशन के जरिए कई अनसुलझे सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की। इसमें सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी रेनकोट, और हत्या में इस्तेमाल हथियार महत्वपूर्ण सबूत हैं। सोनम ने वारदात के बाद खून से सना रेनकोट आकाश को सौंप दिया था, जिसे बाद में फेंक दिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को 8 दिन की हिरासत में लिया है और 90 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।