Breaking News
:

Raja Raghuvanshi Murder Case: लवर राज ही निकला मास्टरमाइंड; बुर्का पहन टैक्सी लेकर भागी थी सोनम, शादी के पहले ही कर ली थी पूरी प्लानिंग

Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case: नई दिल्ली/शिलांग/इंदौर : मेघालय के शिलांग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाह मुख्य साजिशकर्ता निकले। शिलांग पुलिस ने पांच आरोपियों, जिसमें सोनम और राज शामिल हैं, को गिरफ्तार कर लिया है। सभी ने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है।


शिलांग के पुलिस अधीक्षक विवेक सियोम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड राज कुशवाह था। साजिश फरवरी से शुरू हुई थी और राजा की हत्या 23 मई को हनीमून के दौरान नोंगरियाट के वाहकदैट पार्किंग स्थल पर की गई। हमला दोपहर 2:00 से 2:18 बजे के बीच हुआ, जब राजा टॉयलेट के लिए बाहर गया था। राज के तीन साथियों, जिसमें उसका चचेरा भाई भी शामिल था, ने उस पर हमला किया और शव को पास की खाई में फेंक दिया। सोनम इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद थी।




पुलिस के अनुसार, हत्या की योजना राजा से शादी के 11 दिन पहले बनाई गई थी। साजिश में सोनम के लापता होने का नाटक और एक अज्ञात महिला की हत्या कर शव को सोनम का बताने की योजना शामिल थी। ये योजनाएं विफल होने पर सोनम ने राजा से शादी की। तीन बार हत्या के असफल प्रयास गुवाहाटी, नोंग्रियाट और मावखलीह में किए गए।


हत्या के बाद सोनम ने खून से सना रेनकोट सह-आरोपी आकाश को दिया, जिसे उसने फेंक दिया। चार आरोपी स्कूटर पर भागे, जिसमें सोनम ने भी एक स्कूटर चलाया। बाद में उसने राज के निर्देश पर बुर्का पहनकर टैक्सी से गुवाहाटी भागी। साजिश का मकसद सोनम को पीड़ित दिखाना और राजा के शव को अज्ञात रखना था, ताकि उसकी पहचान न हो सके।




सोनम ने बताया कि पारिवारिक दबाव में उसने राजा से शादी की थी। उसने राज के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। राज ने अपने दोस्त विशाल और तीन अन्य आरोपियों को तैयार किया, जिनके टिकट और सिम कार्ड की व्यवस्था सोनम ने की। राज ने इंदौर से गुवाहाटी तक के टिकट बुक किए और फोन पर निर्देश देता रहा। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला, तब सोनम इंदौर में थी। वह गुवाहाटी से पटना, लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची और फिर 7 जून को राज के साथ गाजीपुर चली गई। पुलिस ने साजिश के सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us