Operation Sindoor: पाकिस्तान का एक और जासूस गिरफ्तार, फोन में मिली मिलिट्री से जुड़ी सेंसिटिव जानकारी

- Pradeep Sharma
- 03 Jun, 2025
Operation Sindoor: चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से सटे तरन तारन जिले से एक व्यक्ति को सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Operation Sindoor: चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से सटे तरन तारन जिले से एक व्यक्ति को सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है। पुलिस ने इस शख्स के पास से एक मोबाइल फोन रिकवर किया है, जिसमें पाकिस्तानी इंटेलिजेंस अधिकारी के साथ शेयर की गई जानकारी भी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ISI के संपर्क में था और उसे सेंसिटिव जानकारी देने के बदले धन भी मिला है। पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है। वह तरन तारन में गली नजर सिंह वाली के मोहल्ला रोडुपुर का रहने वाला है। उसे तरन तारन पुलिस और पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी सेना की तैनाती और स्ट्रैटेजिक स्थानों सहित क्लासिफाइड डिटेल्स शेयर साझा करने में संलिप्त था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गगनदीप पांच सालों से खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसके जरिए उसका PIOs से संपर्क करवाया गया।
Operation Sindoor: फोन में मिले 20 से ज्यादा ISI कॉन्टेक्ट्स
उन्होंने बताया कि गगनदीप को PIOs से इंडियन चैनल्स के जरिए पेमेंट भी प्राप्त हुई। इसके अलावा बरामद किए गए मोबाइल फोन में 20 से ज्यादा ISI कॉन्टेक्ट्स की डिटेल्स हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य संबंधों का पता लगाने और इस जासूसी नेटवर्क की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए गहन वित्तीय और तकनीकी जांच चल रही है।