Create your Account
MP News : सीएम मोहन यादव ने दूधिया जलधारा का लिया आनंद, गौसेवक सौखीलाल से की मुलाकात


- Rohit banchhor
- 07 Sep, 2025
मुख्यमंत्री का पारंपरिक बघेली और अहिरहाई लोकनृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया, और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
MP News : मऊगंज। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मऊगंज जिले के प्रवास के दौरान राज्य के सबसे ऊंचे बहुती जलप्रपात का अवलोकन किया। उन्होंने व्यू पॉइंट से जलप्रपात की दूधिया जलधारा और इंद्रधनुष की मनमोहक आभा का आनंद लिया। इस दौरान सीएम ने रकरी गांव के गौसेवक सौखीलाल यादव से मुलाकात की, जो अपनी एक आवाज में जंगल की गौमाताओं को बुलाने की कला के लिए प्रसिद्ध हैं। मुख्यमंत्री का पारंपरिक बघेली और अहिरहाई लोकनृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया, और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
गौपूजन और सौखीलाल से मुलाकात-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहुती जलप्रपात के पास आयोजित कार्यक्रम में गौपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने गौसेवक सौखीलाल यादव से भेंट की, जिन्हें अपनी अनूठी कला के लिए जाना जाता है। सौखीलाल एक आवाज में जंगल में विचरण करने वाली गायों को अपने पास बुला लेते हैं, जिसे देखकर सीएम ने उनकी प्रशंसा की। इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
पारंपरिक स्वागत और लोक संस्कृति का प्रदर्शन-
मुख्यमंत्री के बहुती पहुंचने पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊगंज की छात्राओं ने बघेली शैली में नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि स्थानीय लोक कलाकारों ने अहिरहाई लोकनृत्य के माध्यम से उनका स्वागत किया। इस पारंपरिक स्वागत ने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उजागर किया। सीएम ने स्थानीय संस्कृति की सराहना की और इसे पर्यटन के लिए बढ़ावा देने की बात कही।
बहुती जलप्रपात का पर्यटन विकास-
मऊगंज कलेक्टर संजय जैन ने बताया कि बहुती जलप्रपात को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपये की कार्ययोजना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि जलप्रपात के अपस्ट्रीम में स्टॉप डैम का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे जल संचय होगा और जलधारा का प्रवाह सालभर अविरल रहेगा। यह कदम न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा। सीएम ने इस पहल की सराहना की और इसे राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए।
Related Posts
More News:
- 1. Horoscope: आज इन जातकों पर होगी भगवान गणपति की विशेष कृपा, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल
- 2. MP News : अवैध हथियार तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 गिरफ्तार, 6 पिस्तौल और 9 कारतूस बरामद
- 3. Flood in Punjab: पंजाब में बाढ़ का कहर: अबतक 43 की मौत, हजारों प्रभावित, सेना ने संभाला मोर्चा
- 4. Eid Milad un Nabi 2025: मरहबा या मुस्तफा की सदाओं से गूंजी नीमच की फिज़ा, धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.