Breaking News
:

FASTag Annual Pass: 3,000 रुपए में मिलेगा FASTag एनुअल पास, जानें कब से होगा लागू केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बता दी तारीख

Fastag Annual Pass: Fastag Annual Pass will be available for Rs 3,000, know how long will Union Minister Nitin Gadkari tell date

FASTag Annual Pass: नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश भर में टोल प्लाजाओं पर यात्रा को और सुगम बनाने के लिए एक नई टोल नीति की घोषणा की है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार

 FASTag Annual Pass: नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश भर में टोल प्लाजाओं पर यात्रा को और सुगम बनाने के लिए एक नई टोल नीति की घोषणा की है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर FASTag आधारित वार्षिक पास की शुरुआत करने की जानकारी दी। इस पास की कीमत 3,000 रुपए होगी।


FASTag Annual Pass: कब से मिलेगा एनुअल पास?


नितिन गडकरी ने अपने पोस्ट में बताया कि यह FASTag आधारित वार्षिक पास 15 अगस्त 2025 से लागू होगा। यह पास एक्टिव होने की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं (जो भी पहले पूरा हो) तक वैलिड रहेगा। यदि 200 यात्राएं समय से पहले पूरी हो जाती हैं, तो यूजर्स को पास को रिन्यू कराना होगा।


FASTag Annual Pass: कौन ले सकता है यह पास?


यह वार्षिक पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि के लिए उपलब्ध होगा। यह पास देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होगा, लेकिन व्यावसायिक वाहनों के लिए यह मान्य नहीं होगा।


FASTag Annual Pass: कैसे प्राप्त करें एनुअल पास?


सरकार इस पास को सभी यूजर्स के लिए आसानी से उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। पास को एक्टिव या रिन्यू कराने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट पर एक समर्पित लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स इस लिंक के माध्यम से पास के लिए आवेदन कर सकेंगे।


FASTag Annual Pass: क्या होंगे फायदे?


1'कम वेटिंग टाइम: FASTag एनुअल पास के लागू होने से टोल प्लाजाओं पर वेटिंग टाइम में कमी आएगी।

2.भीड़ और विवाद में कमी: यह पास टोल प्लाजाओं पर भीड़ और विवाद को कम करने में मदद करेगा।

3.सुगम यात्रा अनुभव: लाखों निजी वाहन चालकों को तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।


FASTag Annual Pass: कितना होगा खर्च?


इस वार्षिक पास की कीमत केवल 3,000 रुपए होगी, जिसे यूजर्स को साल में एक बार देना होगा। यह पास लागत प्रभावी होने के साथ-साथ बार-बार टोल भुगतान की जरूरत को भी खत्म करेगा। यह नई पहल निजी वाहन चालकों के लिए एक बड़ा कदम है, जो राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और किफायती बनाएगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us