Crime News : दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही घर में मिली तीन लाशें, आत्महत्या या गहरी साजिश?

Crime News : मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में 20 दिनों से बंद एक घर से पिता, पुत्र और पुत्री के फंदे से झूलते शव मिलने से हड़कंप मच गया। इस गांव में पहले से ही तनाव का माहौल था, और अब इस घटना के बाद डर और दहशत और बढ़ गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि मृतक की एक बेटी अब भी लापता है।
Crime News : बता दें कि गड़रा गांव के लोगों ने जब शाहपुर थाना पुलिस को औसेरी साकेत के घर से तेज दुर्गंध आने की सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ते ही अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। 55 वर्षीय औसेरी साकेत, 8 वर्षीय बेटा अमन साकेत और पुत्री मीनाक्षी साकेत के शव फांसी के फंदे से लटक रहे थे। शवों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक हफ्ते पहले ही इनकी मौत हो चुकी थी।
Crime News : बताया जाता है कि गांव में 15 मार्च को हुए गड़रा कांड के बाद से ही तनावपूर्ण माहौल था। इस घटना में एक युवक सनी द्विवेदी की हत्या कर दी गई थी, वहीं ASI रामचरण गौतम पर हमला हुआ था, जिसमें उनकी जान चली गई थी। तब से गांव में धारा 163 लागू है और पुलिस ने कैंप लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी थी। बावजूद इसके, अब इस तीन शवों वाली घटना ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Crime News : पुलिस को शक है कि यह सिर्फ आत्महत्या नहीं बल्कि किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सुराग जुटाए हैं और जांच जारी है। गांव वालों का कहना है कि औसेरी साकेत परिवार गड़रा कांड के बाद से ही डरा हुआ था और इस घटना के बाद अब कई परिवार गांव छोड़ने की तैयारी में हैं।
Crime News : रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने बताया कि पुलिस को सुबह 11 बजे इस वारदात की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।