Create your Account
CG News : मुख्यमंत्री साय ने एरोकॉन 2025 का किया शुभारंभ, कहा- कैंसर उपचार और शोध में छत्तीसगढ़ बनेगा अग्रणी


- Rohit banchhor
- 06 Sep, 2025
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मेडिकल कॉलेज रायपुर के छात्रों के लिए 65 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास निर्माण की महत्वपूर्ण घोषणा भी की।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश चैप्टर के दो दिवसीय आयोजन का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की तीन करोड़ जनता के स्वास्थ्य को सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता बताते हुए आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वित्तीय संसाधनों की कमी कभी आड़े नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मेडिकल कॉलेज रायपुर के छात्रों के लिए 65 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास निर्माण की महत्वपूर्ण घोषणा भी की।
कैंसर उपचार में नई उम्मीदें-
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों ने संजीवनी का काम किया है। उन्होंने कहा, पिछले दो दशकों में कैंसर की प्रारंभिक पहचान और उपचार के क्षेत्र में हुए शोध ने भविष्य के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में स्थापित हो रहे कैंसर डे-केयर सेंटर्स का उल्लेख करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ इस दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार-
मुख्यमंत्री ने बताया कि एम्स रायपुर में आज ही रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का शुभारंभ किया जा रहा है, जो सरकारी अस्पतालों में नवीनतम तकनीक अपनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के कैंसर निदान में उपयोग और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मरीजों को मिल रही राहत पर भी जोर दिया। साय ने कहा, जीएसटी में कैंसर की दवाइयों और उपकरणों को सस्ता करने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी और बस्तर, सरगुजा, और धरमजयगढ़ में नए अस्पतालों की स्थापना की योजना की जानकारी दी। स्वास्थ्य बजट में निरंतर वृद्धि और नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रतिबद्धता भी जताई।
एरोकॉन 2025: कैंसर शोध में मील का पत्थर-
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एरोकॉन 2025 का सातवां संस्करण कैंसर उपचार के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगा। उन्होंने रायपुर के मेकाहारा अस्पताल को मध्य भारत का प्रमुख उपचार केंद्र बताते हुए कहा कि भविष्य में अत्याधुनिक मशीनों और तकनीकों से इसे और सुदृढ़ किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रायपुर राज्य का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर है, जहां रोबोटिक सर्जरी और आईवीएफ सेंटर जैसी सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने 232 करोड़ रुपये की लागत से मेकाहारा में 700 बिस्तरों की वृद्धि, छह फिजियोथेरेपी कॉलेज, बस्तर और सरगुजा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मानसिक रोगियों के लिए अलग चिकित्सालय, और नेचुरोपैथी कॉलेज की स्थापना की योजना साझा की।
भव्य आयोजन में विशेषज्ञों का जमावड़ा-
एरोकॉन 2025 में देश-विदेश से आए कैंसर विशेषज्ञ, चिकित्सक, और शोधकर्ता एक मंच पर जुटे। कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, मेडिकल कॉलेज रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. पात्रा, और बड़ी संख्या में छात्र व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Related Posts
More News:
- 1. Mahakaal Darshan: कालों के काल बाबा महाकाल के करें दर्शन, देखें LIVE
- 2. Nepal Bans Social Media Apps: नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध, Facebook, Youtube, Instagram और X सहित कई ऐप्स बंद
- 3. MP News : एमिटी यूनिवर्सिटी में सीनियर्स की दबंगई, छात्र को बंधक बनाकर जमकर की पिटाई, 4 पर FIR
- 4. Rajsthan News: सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, पांच श्रद्धालुओं की मौत
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.