बिग ब्रेकिंग: अभी अभी.. हो गया मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ, CM ने दी बधाई

Cabinet expansion मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने रविवार (8 जून) को तेलंगाना में अपने पहले कैबिनेट विस्तार की घोषणा की। इस अवसर पर तीन नए कांग्रेस विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। ये नियुक्तियां राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधित्व के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही हैं।
Cabinet expansion राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा की उपस्थिति में जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, उनमें जी विवेक वेंकट स्वामी (चेन्नूर, एससी-माला), अदलुरी लक्ष्मण कुमार (धर्मपुरी, एससी-मडिगा) और वक्ति श्रीहरि (मकथल, बीसी-मुदुराज) का नाम शामिल है।
Cabinet expansion इसके साथ ही रेवंत सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या 12 हो गई है, जबकि अभी भी 6 पद रिक्त हैं। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शपथ लेने वाले मंत्रियों को X (पूर्व में ट्विटर) पर बधाई दी। साथ ही दोर्नाकल के विधायक रामचंदर नाइक को विधानसभा उपाध्यक्ष बनने पर भी शुभकामनाएं दीं।