प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाले 2 शूटर लखनऊ से गिरफ्तार, लंदन में बैठे इस गैंगस्टर का नाम आया सामने

- Pradeep Sharma
- 14 Apr, 2025
Delhi builder murder: नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार में प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी शूटर शुभम और शौकीन को दिल्ली पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।
Delhi builder murder: नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार में प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी शूटर शुभम और शौकीन को दिल्ली पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, यह दोनों कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शूटर हैं। कपिल सांगवान इस वक्त लंदन में है और उसके इशारे पर ही प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।
Delhi builder murder: बता दें कि दिल्ली के पश्चिम विहार में 11 अप्रैल की सुबह फॉर्च्यूनर से जिम जा रहे प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल को गोलियों से भून दिया गया था। शूटरों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की थी और दलाल की डेड बाडी उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में मिली थी। शुरुआती जांच में ही इस केस में दिल्ली के नामी गैंगस्टरों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई को कारण बताया गया था।
Delhi builder murder: जांच में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में गैंगस्टर कपिल सांगवान का नाम सामने आया था। पुलिस के मुताबिक, कपिल सांगवान की दिल्ली के गैंगस्टर मंजीत महल से पुरानी दुश्मनी है। मृतक राजकुमार की मंजीत महल गैंग से नजदीकी थी, जिसके कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया। कपिल सांगवान के शूटरों ने ब्रिटेन से एक फोन कॉल के जरिए इस हत्या को दिल्ली में मौजूद शूटरों ने अंजाम दिया था।