Zubeen Garg: जुबीन गर्ग मौत मामले में असम पुलिस ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार

Zubeen Garg: नई दिल्ली: पिछले महीने असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में अचानक निधन हो गया था। इस मामले में असम पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने नया अपडेट साझा किया है। पुलिस ने जुबीन के साथ 24 घंटे रहने वाले दो निजी सुरक्षा अधिकारियों, नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य, को गिरफ्तार किया है। एसआईटी प्रमुख और विशेष डीजीपी (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दोनों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया है।
Zubeen Garg: इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में आयोजक श्यामकानु महंत, प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, सह-गायक अमृतप्रभा महंत और निलंबित एपीएस अधिकारी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया था। जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया ने कहा, "मैं धैर्य के साथ सच्चाई का इंतजार कर रही हूं। 21 दिन बीत चुके हैं, लेकिन गिरफ्तार लोग सच नहीं बोल रहे। चश्मदीद गवाहों को सामने आना चाहिए। इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।"
Zubeen Garg: जुबीन 20 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थ इंडिया फेस्टिवल के लिए गए थे, लेकिन 19 सितंबर को स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हो गई। बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने दावा किया कि उनकी मौत जहर देने के कारण हुई।