Waqf Bill :वक्फ बिल पास होते ही योगी सरकार सख्त, इन संपत्तियों पर होगी जब्ती की कार्रवाई

- Pradeep Sharma
- 04 Apr, 2025
waqf-bill-passed-yogi-government-action-illegal-properties-confiscated: संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों (DM)
लखनऊ। waqf-bill-passed-yogi-government-action-illegal-properties-confiscated: संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को निर्देश जारी किए हैं कि वे उन वक्फ संपत्तियों की जांच करें, जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं और नियमों को ताक पर रखकर वक्फ घोषित की गई हैं। ऐसी संपत्तियों को चिह्नित कर जब्त करने की तैयारी है।
waqf-bill-passed-yogi-government-action-illegal-properties-confiscated: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी में वक्फ बोर्ड द्वारा दावा की गई अधिकांश संपत्तियों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है। राजस्व रिकॉर्ड में सुन्नी वक्फ बोर्ड की सिर्फ 2,500 से अधिक और शिया वक्फ बोर्ड की 430 संपत्तियां ही दर्ज हैं। हालांकि, वक्फ बोर्ड के दावे इससे कहीं बड़े हैं। सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुताबिक उनकी 1,24,355 और शिया वक्फ बोर्ड की 7,785 संपत्तियां हैं।
waqf-bill-passed-yogi-government-action-illegal-properties-confiscated: कानूनी दायरे में होगी सख्ती
रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि तालाब, खलिहान और ग्राम समाज की जमीनों को भी बड़े पैमाने पर वक्फ घोषित किया गया है, जिसे सरकार ने पूरी तरह अवैध करार दिया है। अधिकारियों का कहना है कि केवल वही संपत्तियां वक्फ मानी जाएंगी, जो स्पष्ट रूप से दान में दी गई हों। योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि नियमों को दरकिनार कर घोषित की गई हर संपत्ति पर कानूनी कार्रवाई होगी और दोषियों पर भी जवाबदेही तय की जाएगी।