Breaking News
:

UPESSC TGT-PGT Exam 2025: PGT और TGT एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

UPESSC TGT-PGT Exam 2025

UPESSC TGT-PGT Exam 2025: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी की भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा कर दी है।


जानकारी के अनुसार, PGT परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि TGT परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को करवाई जाएगी। आयोग ने साथ ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की संभावित तारीखें भी जारी कर दी हैं, जो 29 और 30 जनवरी 2026 को कराई जाएगी।


UPESSC TGT-PGT Exam 2025: बार-बार स्थगित हुईं परीक्षाएं

गौरतलब है कि TGT-PGT भर्ती की प्रक्रिया जुलाई 2022 में ही शुरू हो चुकी थी। लेकिन परीक्षाएं अब तक तीन बार टल चुकी हैं। पहली बार TGT परीक्षा 4-5 अप्रैल, फिर 14-15 मई, और तीसरी बार 20-21 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन हर बार स्थगित होती रही। अब चौथी बार 18-19 दिसंबर 2025 की तारीख तय की गई है। वहीं PGT परीक्षा पहले 11-12 अप्रैल, फिर 18-19 जून, और तीसरी बार अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित की गई थी। अब अंतिम रूप से 15-16 अक्टूबर 2025 को कराए जाने की बात कही गई है।


UPESSC TGT-PGT Exam 2025: कुल 4163 पदों पर भर्ती

आयोग द्वारा घोषित किए गए TGT-PGT एग्जाम्स के जरिए कुल 4163 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें TGT के 3539 पद और PGT के 624 पद शामिल हैं। इन परीक्षाओं के लिए अब तक 13.19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। TGT के लिए 8.69 लाख PGT के लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।


UPESSC TGT-PGT Exam 2025: समय पर परीक्षा कराना आयोग के लिए चुनौती

UPESSC के उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय ने जानकारी दी कि आयोग की 24 जुलाई को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया कि परीक्षा तिथियों का ऐलान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। हालांकि, अब आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इन परीक्षाओं का आयोजन तय समय पर कराया जाए, क्योंकि लगातार तीन बार की देरी ने अभ्यर्थियों के धैर्य की परीक्षा ले ली है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us