Create your Account
CG News : आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक, सीएम साय ने जनभागीदारी से आदिवासी गांवों के समग्र विकास के दिए निर्देश


CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का समग्र विकास जनभागीदारी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। सीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत देशभर में 20 लाख स्वयंसेवकों के निर्माण का राष्ट्रीय लक्ष्य है, जिसमें छत्तीसगढ़ सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।
CG News : स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण और लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 1,32,400 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस लक्ष्य को जनजागरूकता और सामुदायिक भागीदारी के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। सीएम ने युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर स्वयंसेवक के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए।
CG News : बुनियादी सुविधाओं पर फोकस
सीएम साय ने आदिवासी बाहुल्य गांवों में बुनियादी अधोसंरचना और सुविधाओं में मौजूद कमियों (क्रिटिकल गैप) की पहचान करने और उन्हें दूर करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर 2025 को होने वाली ग्राम सभाओं में इन कमियों पर विशेष चर्चा की जाए। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ठोस कदम उठाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक गांव बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त हो।
CG News : ‘आदि सेवा केंद्र’ की स्थापना
आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि अभियान के तहत गांवों में ‘आदि सेवा केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे। ये केंद्र मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने धरती आबा और पीएम-जनमन जैसे अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके जरिए आदिवासी गांवों और विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) की बस्तियों में आवास, पक्की सड़कें, जलापूर्ति, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
CG News : प्रशिक्षण और आगे की योजना
बैठक में जानकारी दी गई कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 22 से 28 जुलाई 2025 तक पूरा हो चुका है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की सूची भारत सरकार को भेजी जा चुकी है। आगामी चरणों में जिला और विकासखंड स्तर पर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियां शीघ्र शुरू की जाएंगी।
CG News : बैठक में उपस्थिति
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, संयुक्त सचिव डॉ. रवि मित्तल, आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह अभियान छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण और समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Related Posts
More News:
- 1. Raipur City Crime : देवर ने चाकू मारकर की भाभी की हत्या, आरोपी फरार
- 2. Share Market: शेयर बाजार में बिकवाली हावी, सेंसेक्स 585.67 अंक टूटा, ट्रंप के टैरिफ से वैश्विक चिंता बढ़ी
- 3. Bihar News: बिहार में 65 लाख वोटरों के नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट ने EC से मांगी जानकारी, 12 को होगी अगली सुनवाई
- 4. Landslide in Reasi: SDM राजिंदर सिंह और उनके बेटे की मौत, परिवार के तीन लोग घायल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.