Create your Account
MP News: एफपीओ डायरेक्टर समिट 2025 का आयोजन, बहनों ने सीएम को बांधी राखी, डॉ. मोहन ने किया पौधारोपण


MP News: भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्था, भोपाल में आयोजित ‘समृद्ध एफपीओ-आत्मनिर्भर किसान-विकसित भारत’ संकल्प के अंतर्गत एफपीओ डायरेक्टर समिट 2025 में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की, पौधारोपण किया और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री एडल सिंह कंसाना भी मौजूद रहे।
MP News: रक्षाबंधन की शुभकामनाएं और संबोधन
कार्यक्रम के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों की बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। अपने संबोधन में डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने अपने गठन के साथ ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश नदियों का मायका है। यहां 200 से अधिक नदियां हैं, और इनके जल का बेहतर उपयोग हमारी प्राथमिकता है।”
MP News: कृषि और सिंचाई में प्रगति
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा लगातार बढ़ रहा है, जिससे किसानों को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए 32 लाख किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जाएंगे, ताकि उन्हें बिजली की समस्या न झेलनी पड़े।”
MP News: फूड प्रोसेसिंग पर जोर
डॉ. यादव ने फूड प्रोसेसिंग को एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में केवल 5 प्रतिशत फूड प्रोसेसिंग हो रही है, जिसे 95 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। इससे न केवल किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि फसलें खराब होने से भी बचेंगी। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि कच्चा माल जो प्रदेश से बाहर जाता है, उसका उपयोग मध्यप्रदेश में ही उद्योगों के माध्यम से हो। इसके लिए सरकार रोजगारपरक उद्योगों को बढ़ावा देगी और हर संभव मदद प्रदान करेगी।”
MP News: रोजगार और प्रोत्साहन योजनाएं
मुख्यमंत्री ने रोजगार आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने की बात कही। उन्होंने घोषणा की कि महिला कर्मचारियों को 6,000 रुपये और पुरुष कर्मचारियों को 5,000 रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बने और हमारे किसान समृद्ध हों। इसके लिए हम एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठनों) को मजबूत करने और स्थानीय स्तर पर उद्योग स्थापित करने पर ध्यान दे रहे हैं।”
MP News: विकसित भारत की दिशा में कदम
सीएम ने जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य न केवल किसानों की आय बढ़ाना है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना भी है। उन्होंने एफपीओ के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह समिट आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Related Posts
More News:
- 1. CG News: बागबाहरा में पालक-शिक्षक बैठक: बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय और पालकों के मध्य प्रभावी समन्वय की पहल
- 2. Earthquake strikes Russia again: रूस में फिर हिली धरती, 8.8 के झटकों के बाद रूस में फिर आया 6.0 तीव्रता का भूकंप
- 3. UP News: सीएम योगी ने 381 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण, लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र
- 4. Mahakaal Darshan: स्वयं-भू बाबा महाकालेश्वर के करें दर्शन, देखें लाइव
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.