Create your Account
120 Bahadur Teaser Out : फरहान अख्तर बने मेजर शैतान सिंह, ‘120 बहादुर’ के टीज़र में झलका शौर्य, बलिदान और देशभक्ति


120 Bahadur Teaser Out : मुंबई। फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर कहानी लेकर आ रहे हैं फरहान अख्तर। फिल्म ‘120 बहादुर’ का दमदार टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसमें फरहान मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। यह वही परमवीर चक्र विजेता हैं जिन्होंने 1962 के रेज़ांग ला युद्ध में अद्वितीय साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया था।
एक युद्ध नहीं, एक भावना है
टीज़र की शुरुआत ही बर्फ से ढके युद्धक्षेत्र से होती है। गोलियों की गूंज, सैनिकों की टुकड़ी, और फरहान अख्तर की गंभीर आवाज दर्शकों को जज्बाती कर देती है। यह सिर्फ एक वॉर फिल्म नहीं, बल्कि 120 सैनिकों की बलिदान गाथा है, जिन्होंने हजारों चीनी सैनिकों के सामने भी "हम पीछे नहीं हटेंगे" का उद्घोष किया और मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
एक बार फिर दिलों पर छाने को तैयार
‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘लक्ष्य’ जैसे किरदारों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके फरहान इस बार एक रियल हीरो की भूमिका में हैं। उनके लुक, संवाद अदायगी और आंखों में उतरता जज्बा यह साबित करता है कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=52eEa2nrs4E
असली लोकेशन
लद्दाख, राजस्थान और मुंबई जैसे विविध लोकेशनों पर फिल्माई गई यह फिल्म अब तक के सबसे बड़े स्तर पर बनी युद्ध फिल्मों में से एक है। हर फ्रेम, हर सीन एक ऐतिहासिक पल को जीवंत करता है। चाहे वह बर्फीली घाटियों में संघर्ष हो या वीरों की अंतिम हुंकार, फिल्म हर पहलू में रियल और रूहानी लगती है।
निर्देशक और निर्माता की टीम
इस ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन राजनीश रेजी घोष ने किया है, जबकि इसके निर्माता हैं रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा। फिल्म के निर्माण में प्रामाणिकता और भावनात्मक गहराई का विशेष ध्यान रखा गया है।
रिलीज डेट
देशभक्ति की भावना और शौर्य की मिसाल पेश करती फिल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : दंतेश्वरी फाइटर्स और सरेंडर नक्सली बहनों ने गृहमंत्री विजय शर्मा को बांधी राखी, सुंदरी कोर्राम ने मांगा खास तोहफा
- 2. Indian Men Hockey Team Announced: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय पुरूष हॉकी टीम का ऐलान, इन्हें मिली कप्तानी
- 3. Operation Cyber Shield : पश्चिम बंगाल से पकड़ाया शेयर ट्रेडिंग ठग, 66 से अधिक केस दर्ज
- 4. Yash Dayal: क्रिकेटर यश दयाल का जेल जाना तय ! राजस्थान हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी रोकने से किया इनकार, रेप से जुड़ा है मामला
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.