Create your Account
MP News : सीएम मोहन यादव का राहुल गांधी पर तीखा हमला, सेना की तारीफ की जगह दुश्मन देशों की भाषा बोलते...


MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारतीय सेना पर उनकी कथित टिप्पणी को लेकर लगाई गई फटकार के बाद सीएम यादव ने कहा कि राहुल गांधी लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बोल रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को कम कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर सेना की सराहना करने के बजाय पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन देशों की भाषा बोलने का आरोप लगाया।
MP News : सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हमला
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राहुल गांधी को भारतीय सेना पर उनकी कथित टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने राहुल गांधी के दावे पर सवाल उठाया कि क्या वे स्वयं मौके पर मौजूद थे, जब उन्होंने दावा किया था कि चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया। इस टिप्पणी के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला तेज कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा, “राहुल गांधी बार-बार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभों न्यायपालिका, चुनाव आयोग और सेना पर प्रहार करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कई बार फटकार लगाई है, फिर भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।”
MP News : राहुल गांधी की टिप्पणियां
देश विरोधी
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर देश विरोधी बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भारतीय सेना ने दुश्मन देशों को करारा जवाब दिया, तब राहुल गांधी ने उनकी प्रशंसा करने के बजाय चीन और पाकिस्तान की भाषा बोली। उन्होंने कहा, “जब हमारी सेना ने सीमा पर दुश्मनों को सबक सिखाया, तब राहुल गांधी ने उनकी वीरता की तारीफ करने के बजाय उल्टे बयान दिए। उनकी ऐसी टिप्पणियां सेना का मनोबल तोड़ने वाली हैं। यही कारण है कि कांग्रेस आज पूरी तरह सिमट रही है।” सीएम ने सुझाव दिया कि राहुल गांधी को अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए, न कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश करनी चाहिए।
MP News : नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को ठेस
सीएम यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा कि वाजपेयी ने नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था, लेकिन राहुल गांधी इस पद की मर्यादा को कम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की बयानबाजी से न केवल उनकी पार्टी की साख कम हो रही है, बल्कि लोकतंत्र के मूल्यों को भी ठेस पहुंच रही है। उन्हें संविधान के दायरे में रहकर विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।”
MP News : भगवा आतंकवाद का मिथक तोड़ा
मुख्यमंत्री ने मालेगांव बम धमाके के मामले में प्रज्ञा ठाकुर को दोषमुक्त किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कांग्रेस के ‘भगवा आतंकवाद’ के कथित नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा, “न्यायालय ने साफ कर दिया कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। कांग्रेस के सारे षड्यंत्र नाकाम रहे और उनका यह मनगढ़ंत नैरेटिव उजागर हो गया।” इस फैसले ने कांग्रेस के दावों को खारिज करते हुए सच्चाई को सामने लाया।
MP News : बीजेपी की रणनीति
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी राहुल गांधी की टिप्पणियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी बयानबाजी दुश्मन देशों को फायदा पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।
Related Posts
More News:
- 1. UP News: बाहुबली मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी लखनऊ से गिरफ्तार, विधायक आवास से उठा ले गई गाजीपुर पुलिस
- 2. Naxalites Arrested : 2 लाख के ईनामी नक्सली समेत 3 गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद
- 3. UP Accident : 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, सिपाही की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
- 4. MP IPS Transfer: तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, वरुण कपूर बने जेल डीजी, देखें List
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.