Breaking News
:

Raipur Breaking: थाना प्रभारी लाइन अटैच, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, 12 लाख रुपये के गबन का मामला

Raipur Breaking

Raipur Breaking: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना थाने में 12 लाख रुपये की जब्ती से जुड़े गबन मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कड़ा कदम उठाया है। माना थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया गया है, जबकि हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


Raipur Breaking: जुआरियों से जब्ती और गबन का खुलासा

जानकारी के अनुसार, माना थाना पुलिस ने जुआ खेलकर लौट रहे एक जुआरी से 12 लाख रुपये की राशि जब्त की थी। नियमानुसार, इस राशि को थाने में सुपुर्द करना था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इसे जमा करने के बजाय गबन कर लिया। इस मामले की भनक एसएसपी को लगने के बाद त्वरित जांच शुरू की गई, जिसके परिणामस्वरूप यह सनसनीखेज खुलासा हुआ।


Raipur Breaking: प्रशासन की सख्ती

एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच किया गया, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मियों हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला को निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us