CG News : ऑनलाइन गेम में हारने के बाद छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग
- Rohit banchhor
- 02 Aug, 2025
इस हादसे में वह 85 प्रतिशत जल गया और वर्तमान में सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
CG News : दुर्ग। जिले के जामगांव आर थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मर्रा आत्मानंद शासकीय स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले 18 वर्षीय छात्र संस्कार सिंह राजपूत ने ऑनलाइन गेम में 25 से 30 हजार रुपये हारने के बाद पिता की डांट से आहत होकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस हादसे में वह 85 प्रतिशत जल गया और वर्तमान में सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, गाड़ाडीह तिरदा निवासी संस्कार सिंह राजपूत ऑनलाइन गेमिंग की लत में बुरी तरह फंस गया था। उसने अपने पिता के मोबाइल से 25,000 से 30,000 रुपये का ट्रांजैक्शन कर दिया और गेम में यह राशि हार गया। जब इस बात की जानकारी पिता को मिली, तो उन्होंने संस्कार को कड़ी फटकार लगाई। पिता की डांट से आहत संस्कार ने शुक्रवार देर रात गुस्से में पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।
आग लगते ही वह दर्द से चीखने लगा और जमीन पर लोटकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह 85 प्रतिशत जल चुका था। घटना के बाद संस्कार कराहते हुए सड़क किनारे नग्न अवस्था में बैठा था। राहगीरों ने उसे देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे भिलाई के सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां बर्न यूनिट में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत अत्यंत नाजुक है, और अगले कुछ घंटे उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि संस्कार किस तरह के गेम में शामिल था और क्या यह गेम अवैध सट्टेबाजी या जुए से संबंधित था। थाना प्रभारी ने बताया, “हम परिवार और संस्कार के दोस्तों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और चिकित्सकीय स्थिति के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”