Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Oppo K13 Turbo : नई दिल्ली: Oppo आज भारत में अपनी नई K13 टर्बो सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं—Oppo K13 टर्बो और Oppo K13 टर्बो Pro। लॉन्च से पहले कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के कुछ खास फीचर्स का खुलासा किया है, जिसमें एक्टिव कूलिंग सिस्टम शामिल है। यह सिस्टम बिल्ट-इन सेंट्रिफ्यूगल फैन के साथ फोन को गर्म होने से बचाता है, जो गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए आदर्श है। आइए, इस सीरीज की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo K13 टर्बो सीरीज की कीमत
Oppo K13 टर्बो Pro के दो वेरिएंट भारत में उपलब्ध होंगे। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत करीब 37,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 39,999 रुपये हो सकती है। वहीं, Oppo K13 टर्बो का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये की कीमत में मिल सकता है।
ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, Oppo की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Oppo K13 टर्बो Pro की प्री-ऑर्डर करने वालों को ब्लूटूथ ईयरबड्स और छह महीने की दुर्घटना व तरल क्षति सुरक्षा के साथ लॉन्च गिफ्ट बॉक्स मिलेगा, जबकि K13 टर्बो के साथ टाइप-C वायर्ड ईयरबड्स और समान सुरक्षा ऑफर दी जाएगी।
Oppo K13 टर्बो सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: दोनों मॉडल में 6.80 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले (1280×2800 पिक्सल) दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
प्रोसेसर: Oppo K13 टर्बो Pro में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और K13 टर्बो में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर है। दोनों फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 (Pro) व UFS 3.1 (टर्बो) स्टोरेज मिलेगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम: ये फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 के साथ आते हैं, जिसमें दो साल के OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा है।
कूलिंग सिस्टम: एक्टिव कूलिंग सिस्टम में 18,000 RPM का सेंट्रिफ्यूगल फैन, 7,000mm² वैपोर कूलिंग चैंबर और Oppo का स्टॉर्म इंजन शामिल है, जो गेमिंग के दौरान तापमान को 2-4 डिग्री तक कम करता है।
डिजाइन: K13 टर्बो Pro में RGB मिस्ट शैडो LEDs और K13 टर्बो में टर्बो ल्यूमिनस रिंग डिजाइन है। ये फोन पर्पल फैंटम, मिडनाइट मावरिक और व्हाइट नाइट (केवल टर्बो) व सिल्वर नाइट (केवल Pro) रंगों में उपलब्ध होंगे।
कैमरा और बैटरी कैमरा: दोनों मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (OV50D40) और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी: दोनों फोन में 7,000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
Oppo K13 टर्बो सीरीज में 5G, 4G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्प हैं। ये फोन IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित हैं। इसके अलावा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गेमिंग के लिए वन-टैप रीप्ले, साइलेंट लॉन्च जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
उपलब्धता और ऑफर्स
Oppo K13 टर्बो की बिक्री 18 अगस्त और K13 टर्बो Pro की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी। चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 3,000 रुपये की छूट और नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, Oppo ने टर्बो बैक क्लिप (3,999 रुपये) लॉन्च किया है, जो बाहरी कूलिंग के लिए है।