Raksha Bandhan 2025 : अगर आप भी नहीं मना पाए रक्षाबंधन तो जन्माष्टमी तक इन शुभ मुहूर्त में बांधें रक्षा सूत्र

- Rohit banchhor
- 11 Aug, 2025
इस दौरान कुछ शुभ मुहूर्त और सावधानियां ध्यान में रखकर भाई-बहन अपने पवित्र रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं।
Raksha Bandhan 2025 : डेस्क न्यूज। रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को देशभर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन कई बहनें और भाई परिस्थितियों के कारण इस दिन एक-दूसरे से मिलकर राखी नहीं बांध पाए। अगर आप भी उनमें से हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं। पंडितों के अनुसार, रक्षाबंधन का रक्षा सूत्र जन्माष्टमी तक बांधा जा सकता है, जो इस साल 16 अगस्त 2025 को है। इस दौरान कुछ शुभ मुहूर्त और सावधानियां ध्यान में रखकर भाई-बहन अपने पवित्र रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं।
जन्माष्टमी तक बांधें रक्षा सूत्र-
पंडितों के अनुसार, रक्षाबंधन का पर्व भले ही श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन परंपरा में यह मान्यता है कि रक्षा सूत्र को जन्माष्टमी तक पहनना शुभ होता है। इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त को पड़ रही है, और तब तक राखी बांधने का अवसर उपलब्ध है। इस अवधि में राखी बांधना अशुभ नहीं माना जाता, बशर्ते कुछ विशेष सावधानियां बरती जाएं।
शुभ मुहूर्त और राहुकाल से बचें-
राखी बांधने के लिए सबसे शुभ समय दोपहर से पहले या अभिजीत मुहूर्त माना जाता है। अभिजीत मुहूर्त सामान्यतः दोपहर 12 बजे से 12.53 बजे तक रहता है। इस दौरान बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकती हैं। पंडितों का कहना है कि इस समय राखी बांधने से भाई-बहन का रिश्ता और मजबूत होता है। हालांकि, राहुकाल से बचना जरूरी है, क्योंकि इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है।