Amit Shah : अमित शाह ने 2258 दिन तक गृहमंत्री रहकर तोड़ा आडवाणी का रिकॉर्ड, अनुच्छेद 370 की बरसी पर उपलब्धि

Amit Shah : नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भारत के सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 30 मई 2019 से अब तक 2,258 दिनों तक इस पद पर रहते हुए उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी (2,256 दिन) और कांग्रेस के गोविंद बल्लभ पंत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
संयोगवश, यह उपलब्धि 5 अगस्त को हासिल हुई, जिस दिन 2019 में शाह ने संसद में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की ऐतिहासिक घोषणा की थी। शाह का कार्यकाल कई ऐतिहासिक निर्णयों और आंतरिक सुरक्षा में सुधारों के लिए जाना जाता है। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हुआ, जिसके बाद क्षेत्र में पथराव की घटनाएं लगभग खत्म हो गईं और कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ।
इसके अलावा, नक्सलवाद और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी भारी कमी देखी गई। अमित शाह 30 मई 2019 से गृहमंत्री के रूप में कार्यरत हैं और 10 जून 2024 को दोबारा इस पद पर नियुक्त हुए। वह देश के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं और पहले गुजरात के गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।
शाह का कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के लिए एक मजबूत स्तंभ रहा है। इस उपलब्धि पर भाजपा नेताओं और समर्थकों ने शाह को बधाई दी है।