Create your Account
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 659 करोड़ रुपये की 222 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास


UP News: संभल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संभल जिले के बहजोई में 659 करोड़ रुपये की 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं संभल के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देंगी। उन्होंने संभल को भगवान विष्णु के दसवें अवतार, कल्कि की पावन भूमि के रूप में विकसित करने का संकल्प दोहराया, जिसे आयोध्या और काशी की तर्ज पर एक प्रमुख आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा।
UP News: रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का त्योहार नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के सामाजिक और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतीक है। इस अवसर पर डबल इंजन सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया, जिसे उन्होंने बहनों के लिए विशेष उपहार बताया।
UP News: संभल का होगा समग्र विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल वर्षों से जिला मुख्यालय की मांग करता रहा है, जो अब पूरी हो रही है। 288 करोड़ रुपये की लागत से नई पुलिस लाइन स्थापित की जा रही है, और एक इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है, जिससे सभी प्रमुख प्रशासनिक कार्यालय एक ही स्थान पर संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि संभल को पर्यटन, अध्यात्म और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में नई पहचान दी जाएगी।
UP News: भगवान कल्कि की पावन भूमि
मुख्यमंत्री ने संभल की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह साधारण भूमि नहीं, बल्कि श्रीमद्भागवत महापुराण, स्कंद पुराण और विष्णु पुराण में उल्लेखित पावन स्थल है, जहां भगवान विष्णु का कल्कि अवतार होने की भविष्यवाणी है। उन्होंने कहा, “हम संभल को भगवान कल्कि की भूमि के रूप में विकसित करेंगे, ताकि यह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाए।”
UP News: पूर्व सरकारों पर निशाना
पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि पहले संभल में दंगे, असुरक्षा और तुष्टीकरण की राजनीति का बोलबाला था। उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों ने वोट बैंक की खातिर संभल को दंगाइयों के हवाले कर दिया था। बेटियां असुरक्षित थीं, व्यापारी डर में जीते थे।” उन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी और कंपोजिट स्कूल बन रहे हैं। गरीबों को 5 लाख रुपये तक का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पिछले 8 वर्षों में 8.5 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है, और उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
UP News: विदेशी आक्रांताओं ने तीर्थों को किया अपवित्र
मुख्यमंत्री ने संभल की ऐतिहासिक सच्चाई को उजागर करते हुए विदेशी आक्रांताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संभल में कभी 68 तीर्थ, 19 पावन कूप और परिक्रमा मार्ग थे, लेकिन विदेशी आक्रांताओं ने इन्हें नष्ट और अपवित्र किया। परिक्रमा मार्ग बाधित किए गए और सत्य को छिपाने का प्रयास हुआ। योगी ने इसे ‘कुत्सित चेष्टा’ करार देते हुए कहा कि उनकी सरकार इन 68 तीर्थों और 19 कूपों का पुनरोद्धार करेगी। उन्होंने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे उन्होंने काशी विश्वनाथ और सोमनाथ मंदिरों का जीर्णोद्धार किया, वैसे ही संभल के तीर्थों को भी पुनर्जनन दिया जाएगा।
UP News: विरासत और विकास का संगम
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सच्चा विकास तभी संभव है जब वह हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े। उन्होंने कहा, “संभल का विकास केवल इमारतें बनाने तक सीमित नहीं है। यह हमारी विरासत का संरक्षण और भविष्य के सुनहरे सपनों को उड़ान देने का अभियान है।” संभल के इस नए विकास युग की शुरुआत को उन्होंने ऐतिहासिक क्षण बताया, जो जिले को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
Related Posts
More News:
- 1. NDA संसदीय दल की बैठक आज, जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा ? अचानक बढ़ गई हलचल
- 2. ED-CBI Raid: दुर्ग में सहेली ज्वेलर्स में ईडी-सीबीआई का छापा, इस IPS के यहां भी दी दबिश
- 3. Horoscope: आज इन राशियों पर होगी माता महालक्ष्मी की कृपा, पढ़ें अपना राशिफल
- 4. Jharkhand Train Accident: सरायकेला में बड़ा रेल हादसा, दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.