Breaking News
:

UP Crime : मुठभेड़ में दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, 56 लाख के जेवर और लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद

UP Crime

यह घटना 31 जुलाई को सहदेव ठाकुर के घर हुई 56 लाख की चोरी के मामले को सुलझाने में पुलिस को महत्वपूर्ण कामयाबी दिलाती है।

UP Crime : रायबरेली। ऊंचाहार थाना क्षेत्र में 9-10 अगस्त की रात पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रोहित सरोज उर्फ गोविन्द उर्फ बौड़म (निवासी गुरौली का पुरवा, संग्रामगढ़, प्रतापगढ़) और मोनू सरोज (निवासी गोसाई का पुरवा, महेशगंज, प्रतापगढ़) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 56 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, तमंचा, कारतूस, एक स्विफ्ट डिजायर कार और नकदी बरामद की गई है।यह घटना 31 जुलाई को सहदेव ठाकुर के घर हुई 56 लाख की चोरी के मामले को सुलझाने में पुलिस को महत्वपूर्ण कामयाबी दिलाती है।


पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में ऊंचाहार पुलिस और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एनटीपीसी शारदा नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को घेर लिया। भागने की कोशिश और पुलिस पर फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई में रोहित सरोज के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। मोनू सरोज को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल, हथियार और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की।


पुलिस ने अभियुक्तों से 56 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर (6 कंगन, 2 कड़े, 2 हार, 6 कान के टॉप्स, 2 झुमकी, 4 चूड़ियां, 2 बाजूबंद, 4 पायल), एक .32 बोर लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस (.315 बोर), स्विफ्ट डिजायर कार, एक मोबाइल और 3,440 रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने चार अन्य साथियों (पिंटू, रोहित, सोनू, रवेंद्र) के साथ मिलकर 31 जुलाई को अलीगंज, ऊंचाहार में सहदेव ठाकुर के घर चोरी की थी।


वे ताले लगे घरों को चिन्हित कर, रात में कंकड़ फेंककर सुनिश्चित करते थे कि घर खाली है, फिर ताला काटकर या दीवार फांदकर चोरी करते थे। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा और क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शेष चार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us