Nandini Kashyap: कौन हैं नंदिनी कश्यप, हिट एंड रन केस में आज अदालत में होंगी पेश, जानें पूरा मामला

Nandini Kashyap: गुवाहाटी। असम की चर्चित अभिनेत्री नंदिनी कश्यप इन दिनों एक गंभीर हिट एंड रन मामले को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। 25 जुलाई की रात गुवाहाटी के डाखिनगांव इलाके में उनकी बोलेरो SUV से हुई टक्कर में 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र समीउल हक की जान चली गई थी। अब नंदिनी को पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद शुक्रवार को कामरूप जिले की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा।
Nandini Kashyap: हादसे की रात क्या हुआ
पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त समीउल सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर अपने घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आई बोलेरो SUV ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। आरोप है कि टक्कर मारने के बाद नंदिनी कश्यप बिना रुके मौके से भाग गईं और घायल को कोई मदद नहीं पहुंचाई। घटना के बाद समीउल को पहले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और फिर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 30 जुलाई की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Nandini Kashyap: पुलिस कार्रवाई और केस की स्थिति
नंदिनी को पहले 26 जुलाई को पीआर बॉन्ड पर पूछताछ के बाद छोड़ा गया था, लेकिन समीउल की मौत के बाद 30 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने नंदिनी की SUV जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दी है और CCTV फुटेज व अन्य सबूतों की जांच जारी है। पुलिस उनकी जमानत याचिका का विरोध कर रही है और हिरासत बढ़ाने की मांग कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की रात सूचना नहीं मिलने से समय पर मेडिकल जांच नहीं हो सकी, जिससे जांच प्रभावित हुई है।
Nandini Kashyap: करियर पर भी पड़ा असर
इस केस का असर नंदिनी कश्यप के करियर पर भी दिखने लगा है। गुवाहाटी के एक प्रमुख थिएटर ग्रुप ने उनके साथ किया गया अनुबंध रद्द कर दिया है, जिससे उनकी पेशेवर छवि को भी झटका लगा है।
Nandini Kashyap: कौन हैं नंदिनी कश्यप
नंदिनी कश्यप असम की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। हाल ही में वह निर्देशक रूपक गोगोई की चर्चित फिल्म ‘रूद्र’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने ‘सुरभि’ का किरदार निभाया था। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, उनके इंस्टाग्राम पर 52.5 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनका असली नाम निकिता है और वे गुवाहाटी की रहने वाली हैं।