UP Accident : तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकराई, दो छात्रों की मौत, दो घायल

- Rohit banchhor
- 14 Oct, 2025
हादसे में मौके पर ही 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
UP Accident : महोबा। जिले में तेज रफ्तार की वजह से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। धवार गांव के पास बाइक पर सवार 4 दोस्तों का ट्रैक्टर से सीधा टकराव हो गया। हादसे में मौके पर ही 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि घटना उस वक्त घटी जब चारों छात्र बाइक पर मौज-मस्ती करते हुए तेज रफ्तार से जा रहे थे। सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ने के बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय आकाश और 17 वर्षीय भरत के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।