Breaking News
:

CG Naxal News: एनकाउंटर के बाद 8 लाख का नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम राजनांदगांव से गिरफ्तार

राजनांदगांव में नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम की गिरफ्तारी, एनकाउंटर के बाद 9 एमएम पिस्टल बरामद। (Shrikant Punem arrested in Rajnandgaon encounter, 9 mm pistol recovered.)

CG Naxal News: राजनांदगांव। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस, डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 लाख के इनामी नक्सली को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद 8 लाख के इनामी नक्सली को जवानों ने हथियार सहित धरदबोचा। पकड़े गए नक्सली के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस ने बताया कि मदनवाड़ा क्षेत्र के खुर्सेकला खुर्सेखुर्द जंगल में ​बीते दिन हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम को हथियार सहित पकड़ा गया।


CG Naxal News: डीवीसी मेंबर और औंधी मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का कमांडर है पुनेम

गिरफ्तार नक्सली श्रीकांत पुनेम जो नक्सली कमांडर है माओवादी संगठन में डीवीसी मेंबर और औंधी मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का कमांडर है। पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में सक्रिय होकर नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पकड़े गए नक्सली पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि कमांडर के पकड़े जाने से पहले मुठभेड़ में दोनों तरफ से रुक रुक कर फायरिंग हुई, जिसके बाद कुछ नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन नक्सली कमांडर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की।


CG Naxal News: 9 एमएम का पिस्टल बरामद

नक्सली कमांडर के पास से पुलिस ने 9 एमएम पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस एक स्मार्टफोन, एक पावर बैंक 9 एमएम के दो खाली खोखे और Ak-47 के तीन खाली खोखे सहित 11000 रुपए नगद और अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने बताया कि मौके से भागे माओवादियों की तलाश में लगातार सर्चिंग पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार नक्सली कमांडर बीजापुर का रहने वाला है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us