Create your Account
UP T20 League Season 3: इस दिन होगा यूपी T-20 लीग के तीसरे सीजन का आगाज, 6 टीमों के बीच महामुकाबला


UP T20 League Season 3: लखनऊ: उत्तर प्रदेश T-20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन की शुरुआत एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ होगी, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी अपने नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी, जबकि मशहूर गायिका सुनिधि चौहान अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेंगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
UP T20 League Season 3: 34 मैचों का रोमांच, 6 टीमें होंगी आमने-सामने
यूपी T-20 लीग के तीसरे सीजन में 6 टीमें—कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मावेरिक्स, नोएडा सुपर किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्रास भाग लेंगी। कुल 34 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और यूपीसीए अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया सहित कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे। यह आयोजन क्रिकेट और मनोरंजन का एक शानदार मिश्रण दर्शकों को प्रदान करेगा।
UP T20 League Season 3: रेलवे के खिलाड़ियों की धमाकेदार एंट्री
इस बार यूपी T-20 लीग में रेलवे के खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला लिया गया है, जिससे लीग का स्तर और ऊंचा होने की उम्मीद है। यूपीसीए ने पहली बार 10 रेलवे खिलाड़ियों को इस लीग में मौका दिया, जिनमें से 6 पर नीलामी में बोली लगाई गई। तेज गेंदबाज शिवम चौधरी को नोएडा सुपर किंग्स ने ₹10.75 लाख में खरीदा। यूपीसीए अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया ने कहा, “रेलवे के खिलाड़ियों के शामिल होने से लीग की प्रतिस्पर्धा और रोमांच बढ़ेगा। यह यूपी क्रिकेट के लिए एक सकारात्मक कदम है।”
UP T20 League Season 3: यूपी क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य
निधिपति सिंहानिया ने बताया कि यूपी T-20 लीग का तीसरा संस्करण पहले से कहीं अधिक रोमांचक होगा। नीलामी के दौरान जूनियर और महिला क्रिकेट टीमों के प्रदर्शन को भी सराहा गया, जो दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश का क्रिकेट सही दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य न केवल रोमांचक क्रिकेट प्रदान करना है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का अवसर देना भी है।”
UP T20 League Season 3: लाइव प्रसारण और टिकट
सभी 34 मैचों का सीधा प्रसारण Sony Ten और Sony Liv पर किया जाएगा, जिससे क्रिकेट प्रेमी घर बैठे भी इस रोमांच का आनंद ले सकेंगे। उद्घाटन समारोह और मैचों के लिए टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत ₹300 से ₹3,000 तक होगी।
Related Posts
More News:
- 1. UP News : CM योगी का बड़ा एक्शन, पंचायती राज के संयुक्त निदेशक निलंबित, जाति-धर्म आधारित आदेश पर दी कड़ी चेतावनी
- 2. CG Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो कांवरियों की मौत, एक घायल
- 3. Son of Sardaar 2: मृणाल ठाकुर ने थिएटर में फैंस संग देखी ‘सन ऑफ सरदार 2’, शेयर किया दिल छूने वाला अनुभव
- 4. UP News: पीएम मोदी का 51वां वाराणसी दौरा, काशी को देंगे बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगी सम्मान निधि की 20वीं किस्त, जानिए पूरा शेड्यूल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.