Create your Account
UP News: बाहुबली मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी लखनऊ से गिरफ्तार, विधायक आवास से उठा ले गई गाजीपुर पुलिस


- Pradeep Sharma
- 04 Aug, 2025
UP News: लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गाजीपुर पुलिस रविवार देर रात लखनऊ पहुंची। उमर अंसारी की लोकेशन दारुलशफा स्थित विधायक निवास में मिली।
UP News: लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गाजीपुर पुलिस रविवार देर रात लखनऊ पहुंची। उमर अंसारी की लोकेशन दारुलशफा स्थित विधायक निवास में मिली। पुलिस ने छापा मारकर उमर को गिरफ्तार किया और गाजीपुर ले गई।
UP News: बता दें कि उमर अंसारी जिस आवास में थे, वह उनके बड़े भाई और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से विधायक अब्बास अंसारी का है। दारुलशफा में प्रदेश के कई पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों का आवास है। ऐसे में यहां से उमर की गिरफ्तारी एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
UP News: क्या है मामला
आरोप है कि उमर ने फरार चल रही अपनी मां और एक लाख की इनामी अफशां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर अदालत में याचिका दाखिल की थी, ताकि गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई संपत्ति को छुड़ाया जा सके। पुलिस मामले में उमर अंसारी से गाजीपुर में पूछताछ करेगी। वहीं कोर्ट में पेशी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।इस कार्रवाई के बाद उमर अंसारी के परिवार और समर्थकों में हलचल तेज हो गई है।
UP News: हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में अभी कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि सोमवार दोपहर बाद को पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उमर की गिरफ्तारी और केस से जुड़ी अहम जानकारियां सार्वजनिक करेगी।
Related Posts
More News:
- 1. MP News: भोपाल सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन की धूम, बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र
- 2. Rajasthan News: जैसलमेर में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था संवेदनशील सैन्य गुप्त सुचना !
- 3. UP Accident : 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, सिपाही की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
- 4. CG News: नर्सरी क्लास की बच्ची ने तोतली जुबान में टीचर को बोला 'राधे-राधे', मुंह पर टेप चिपका कर करदी पिटाई, मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल का मामला
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.