Create your Account
MP News : भारत की प्रगति पर राजनाथ सिंह ने कहा- कुछ लोग भारत की विकास गति से खुश नहीं...


MP News : रायसेन: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उमरिया गांव में औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में आयोजित एक समारोह में रेल कोच इकाई ‘ब्रह्मा’ का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में भारत की प्रगति और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया, साथ ही बिना नाम लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा।
MP News : भारत की प्रगति पर साजिश का आरोप
राजनाथ सिंह ने कहा, “कुछ लोग भारत की विकास गति से खुश नहीं हैं। उन्हें यह देखकर जलन हो रही है कि भारत इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कुछ ताकतें यह चाहती हैं कि भारत में बनी चीजें अन्य देशों की तुलना में महंगी हो जाएं, ताकि वैश्विक बाजार में उनकी मांग कम हो। लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि कोई भी ताकत अब भारत को विश्व की महाशक्ति बनने से नहीं रोक सकती।”
MP News : रक्षा निर्यात में भारत की ताकत
रक्षा क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “हम आज 24,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सामान का निर्यात कर रहे हैं। यह नए भारत की ताकत है। हमारा रक्षा क्षेत्र निरंतर प्रगति कर रहा है, और हमारा निर्यात लगातार बढ़ रहा है। यह आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।”
MP News : आतंकवाद पर कड़ा रुख
आतंकवाद के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “आतंकवादी लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या करते हैं, लेकिन हमने तय किया है कि हम धर्म नहीं, कर्म देखकर कार्रवाई करेंगे।” उन्होंने रामायण का उल्लेख करते हुए कहा, “जब हनुमान जी लंका पहुंचे, तो उन्होंने वहां हाहाकार मचा दिया। सीता जी ने पूछा, ‘हनुमान, तुमने इतना हंगामा क्यों मचाया?’ तब हनुमान जी ने कहा, ‘माता, जिन्होंने हमारे लोगों को मारा, मैंने उन्हें ही मारा।’ हमारा रुख भी यही है।”
MP News : मध्य प्रदेश को ‘मॉडर्न प्रदेश’ की संज्ञा
मध्य प्रदेश की प्रगति की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “प्रदेश का विकास देखकर मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में इसे ‘मॉडर्न प्रदेश’ के रूप में जाना जाएगा।” उन्होंने रेल कोच इकाई ‘ब्रह्मा’ के नामकरण की तारीफ की और कहा, “सृष्टिकर्ता ब्रह्मा के नाम पर इस इकाई का नामकरण एक प्रेरणादायक कदम है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह इकाई उत्पादन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएगी।”
Related Posts
More News:
- 1. Jharkhand News : CRPF के दो जवान IED विस्फोट में घायल, रांची एयरलिफ्ट
- 2. Kishore Kumar Award: प्रसून जोशी, संजय लीला भंसाली को किशोर कुमार अवार्ड, सोनू निगम समेत 8 हस्तियां होंगी सम्मानित, यहां देखें लिस्ट
- 3. CG News : टीएस सिंहदेव के घर से चोरी हुई हाथी की मूर्ति टुकड़ों में बरामद, दो गिरफ्तार
- 4. Landslide in Reasi: SDM राजिंदर सिंह और उनके बेटे की मौत, परिवार के तीन लोग घायल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.