Breaking News
:

Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनें 16 दिन तक कैंसिल, 6 का रूट बदला, यहां देखें शेड्यूल

Train Cancelled List

Train Cancelled List: बिलासपुर। भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ये गाड़ियां 31 अगस्त से 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी। वहीं, 6 गाड़ियों के रूट बदले गए हैं, जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चौथी रेलवे लाइन का काम शुरू होने जा रहा है। इस कारण 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इन ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों शामिल हैं।


Train Cancelled List: ट्रेनों को किया जाएगा डायवर्ट

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे चक्रधरपुर मंडल के ग्रामहारीया जंक्शन से आदित्यपुर सेक्शन के बीच अप व डाउन लाइन में ट्रैक रिलेइंग ट्रेन मशीन से आधुनिकीकरण का कार्य 4 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान दूसरे जोन के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगी। इन ट्रेनों 9, 12, 16, 19, 23, 26 अगस्त को 18109/18110 टाटा से नेताजी सुभाषचंद्र बोस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस से टाटा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस के पहिए थमे रहेंगे।


Train Cancelled List: लंबी दूरी की ट्रेने रहेगी प्रभावित

-19 से 21 अगस्त, 24 अगस्त से 2 सितम्बर एवं 5 से 10 सितम्बर तक 18109/18110 टाटा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस-टाटा एक्सप्रेस।

-29 अगस्त एवं 12 सितम्बर को 17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस।

-26 अगस्त से 9 सितम्बर तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस।

-28 अगस्त को 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस।

-31 अगस्त को 17006 रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस।

-30 अगस्त को 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस।

-02 सितम्बर को 07052 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस।

-04 सितम्बर को 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस।

-08 सितम्बर को 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस।

-10 सितम्बर को 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस।

-06 सितम्बर को 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस।

-08 सितम्बर को 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस।

-06 सितम्बर को 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस।


Train Cancelled List: यह ट्रेनें होगी रद्द

-23 से 26 अगस्त तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।

-24 से 27 अगस्त 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।

-23 अगस्त को 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस।

-25 अगस्त को 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस।

-22 अगस्त को 12870 हावड़ा-मुम्बई एक्सप्रेस।

-24 अगस्त को 12869 मुम्बई-हावड़ा एक्सप्रेस।

-25 अगस्त को 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस।

-27 अगस्त को 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस।

-27 अगस्त को 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस।

-30 अगस्त को 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस।

-23 अगस्त को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।

-24 अगस्त को 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।

-27 अगस्त को 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस।

-27 अगस्त को 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us