Naxalites Arrested : 2 लाख के ईनामी नक्सली समेत 3 गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

- Rohit banchhor
- 02 Aug, 2025
पुलिस ने इनके कब्जे से टिफिन आईईडी बम सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
Naxalites Arrested : सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। केरलापाल थाना क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित माओवादी संगठन से जुड़े तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से टिफिन आईईडी बम सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर केरलापाल थाना क्षेत्र के ग्राम गोगुण्डा में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला पुलिस बल, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम शामिल थी। अभियान के दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जो माओवादी संगठन की मिलिशिया इकाई में सक्रिय थे।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान अभी गोपनीय रखी गई है, लेकिन पुलिस ने पुष्टि की है कि इनमें से एक नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने नक्सलियों के कब्जे से टिफिन आईईडी बम, जेलेटिन रॉड, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली केरलापाल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के खिलाफ कई बार हमलों में शामिल रहे हैं।