Breaking News
:

mass suicide: पंचकूला में दिल दहलाने वाला बुराडी कांड, कार में मिली कारोबारी परिवार की 6 लाशें, सुसाइड नोट में बताई सामूहिक आत्महत्या की वजह

Shocking Buradi incident in Panchkula, 6 dead bodies of a business family found in a car, reason for mass suicide mentioned in suicide note

mass suicide: पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में देर रात बुराडी कांड जैसी सनसनीखेज घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सेक्टर 27 में एक हुंडई ऑरा कार में एक कारोबारी परिवार के 7 लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या

 mass suicide: पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में देर रात बुराडी कांड जैसी सनसनीखेज घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सेक्टर 27 में एक हुंडई ऑरा कार में एक कारोबारी परिवार के 7 लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना मित्तल, बुजुर्ग माता-पिता और तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस को कार से मिले दो पन्नों के सुसाइड नोट में प्रवीण ने लिखा, मैं बैंक से दिवालिया हो चुका हूं। मेरी वजह से ये सब हुआ है। मेरे ससुर को कुछ मत कहना। अंतिम संस्कार मेरे मामा का बेटा निभाएगा।


बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने पंचकूला आया था परिवार


पुलिस के अनुसार, यह परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था और पंचकूला में किराये के मकान में रहता था। सोमवार को परिवार बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने पंचकूला आया था। कथा के बाद घर लौटने की बजाय, परिवार ने सेक्टर 27 में कार में जहर खाकर जान दे दी। रात करीब 12 बजे राहगीरों ने कार में कई लोगों को देखा।


ड्राइवर सीट पर प्रवीण मित्तल कांपते हुए मिले, जिन्होंने बताया कि परिवार पर भारी कर्ज के चलते सभी ने जहर खा लिया है। बाकी लोग पहले ही बेहोश हो चुके थे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत सभी को पंचकूला के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। प्रवीण मित्तल को दूसरे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी भी मौत हो गई।


कर्ज ने तोड़ा परिवार


जांच में पता चला कि प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय शुरू किया था, जो असफल रहा। इसके चलते परिवार पर 15-20 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था। प्रवीण की पत्नी रीना के पिता राकेश ने बताया कि कुछ महीने पहले परिवार पंचकूला के सकेतरी में शिफ्ट हुआ था। कर्ज के बोझ और धमकियों ने परिवार को इस कदम के लिए मजबूर किया। रिश्तेदार संदीप अग्रवाल के अनुसार, परिवार ने 9 साल पहले पंचकूला छोड़ दिया था और अपनी संपत्ति, जिसमें फ्लैट, कार और बड्डी की फैक्ट्री शामिल थी, छोड़ दी थी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us