RSS on Delimitation: परिसीमन को लेकर दक्षिण के विरोध के बीच आया RSS का बड़ा बयान..‘हमारा इसमें कोई दखल नहीं…’

- Pradeep Sharma
- 21 Mar, 2025
RSS on Delimitation: बेंगलुरु। RSS Akhil Bharathiya Prathinidhi Sabha: देश की राजनीति में एक बड़ी बहस परिसीमन को लेकर भी चल रही है। दक्षिण के राज्यों ने बार-बार इस बात की
RSS on Delimitation: बेंगलुरु। RSS Akhil Bharathiya Prathinidhi Sabha: देश की राजनीति में एक बड़ी बहस परिसीमन को लेकर भी चल रही है। दक्षिण के राज्यों ने बार-बार इस बात की चिंता जताई है कि अगले परिसीमन के बाद दक्षिण के राज्यों की सीटें कम हो सकती हैं। लेकिन इस बीच बीजेपी की मातृ संस्था कहे जाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का इस मामले में बड़ा बयान सामने आया है।
RSS Akhil Bharathiya Prathinidhi Sabha: आरएसएस के संयुक्त महासचिव सीआर मुकुंद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा सीटों की संख्या को बढ़ाने या इस बारे में कोई भी फैसला केंद्र सरकार को लेना है और आरएसएस का इस मामले में कोई दखल नहीं है। उन्होंने उत्तर-दक्षिण की बहस को राजनीति से प्रेरित करार दिया।
RSS Akhil Bharathiya Prathinidhi Sabha: बेंगलुरु में हो रही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक
बता दें कि आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की बैठक 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु के चन्ननहल्ली में आयोजित हो रही है। ABPS को आरएसएस में फैसले लेने वाली सबसे शीर्ष संस्था माना जाता है। सीआर मुकुंद बेंगलुरु में ABPS की बैठक से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे।