Rajasthan News: संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 300 जवानों ने दी दबिश, गैंगस्टरों की संपत्तियों की जांच शुरू

Rajasthan News: जयपुर: श्रीगंगानगर जिले में संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए बुधवार सुबह जिला पुलिस ने व्यापक कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में एसटीएफ, कालिका यूनिट, डॉग स्क्वॉड, डीप मेटल डिटेक्टर और विभिन्न थानों के करीब 300 पुलिसकर्मियों ने कुख्यात अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। फाइनेंशियल ट्रेल की जांच के लिए पांच विशेष टीमें गठित की गईं, जिन्होंने खेतों की ढाणियों से लेकर शहर के मकानों तक गहन तलाशी ली।
Rajasthan News: बिश्नोई भाइयों के गांव में कार्रवाई
पहली टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में दुतारांवाली गांव में छापा मारा। यहां एक लाख रुपये के इनामी अनमोल बिश्नोई के पैतृक मकान, ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो और 100 बीघा जमीन की जांच की गई।
Rajasthan News: रोहित गोदारा के ठिकानों पर दबिश
दूसरी टीम ने एएसपी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लूणकरणसर में रोहित गोदारा की ढाणी और 21 बीघा खेत की तलाशी ली। गोदारा पर बीकानेर पुलिस का एक लाख और एनआईए का छह लाख रुपये का इनाम है।
Rajasthan News: अमित पंडित, योगेश स्वामी और कार्तिक जाखड़ के ठिकानों की जांच
तीसरी और चौथी टीम ने क्रमशः 15 जैड गांव और 1 केएलडी ढाणी में अमित पंडित, योगेश स्वामी और कार्तिक जाखड़ के ठिकानों की तलाशी ली। पांचवीं टीम ने शहर में विशाल पचार के मकान की जांच की।
Rajasthan News: छह जिलों की पुलिस शामिल
इस कार्रवाई में श्रीगंगानगर, पंजाब, बीकानेर और अन्य जिलों की पुलिस शामिल थी। तलाशी में महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले, जिन्हें आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के साथ साझा किया जाएगा।