Breaking News
:

PM Modi Will Attend G7 Summit: जी7 सम्मेलन शामिल होने कनाडा जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने फोन कर दिया न्योता

PM Modi Will Attend G7 Summit

PM Modi Will Attend G7 Summit: नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। यह सम्मेलन 15 से 17 जून, 2025 को कनाडा के अल्बर्टा, कनानास्किस में होगा। पीएम मोदी ने आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे कार्नी से मुलाकात के लिए उत्साहित हैं। इस सम्मेलन में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, इटली, जर्मनी, और कनाडा के नेता शामिल होंगे। भारत के साथ ब्राजील, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, और ऑस्ट्रेलिया के नेता भी आमंत्रित हैं।


मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वे कार्नी को हाल के चुनाव में जीत की बधाई देते हैं और दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान व साझा हितों के आधार पर सहयोग बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। भारत-कनाडा संबंधों में 2023 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनाव बढ़ा था, जब कनाडा ने भारत पर आरोप लगाए थे। भारत ने इन्हें "बेबुनियाद" बताया था, जिसके बाद कूटनीतिक संबंधों में गिरावट आई। हाल ही में विदेश मंत्रियों की बातचीत से संबंधों में सुधार के संकेत मिले हैं। विपक्ष ने जी7 आमंत्रण न मिलने पर सरकार की आलोचना की थी, इसे कूटनीतिक चूक बताया था।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us