Winter Session of Parliament: शीतकालीन सत्र में 8 दिसंबर को होगी वंदे मातरम पर चर्चा, पीएम मोदी के संबोधन से होगी शुरुआत
Winter Session of Parliament: नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में अगले सप्ताह दो बड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा होने जा रही है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि 8 दिसंबर को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ और 9 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर लोकसभा में लंबी बहस आयोजित की जाएगी। यह निर्णय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक और बिज़नेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक के बाद लिया गया।
Winter Session of Parliament: 8 दिसंबर: ‘वंदे मातरम्’ पर 10 घंटे की विशेष चर्चा
रिजिजू के अनुसार, सोमवार को दोपहर 12 बजे से लोकसभा में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर 10 घंटे की ऐतिहासिक चर्चा होगी। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। चर्चा में राष्ट्रगीत के इतिहास, योगदान और राष्ट्रीय चेतना में उसकी भूमिका पर विचार होगा।
Winter Session of Parliament: 9-10 दिसंबर: चुनाव सुधारों पर बहस
मंगलवार, 9 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर 10 घंटे की चर्चा निर्धारित है। सरकार और विपक्ष अपने सुझाव और विचार रखेंगे। इसके बाद 10 दिसंबर को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सरकार की ओर से जवाब देंगे।
Winter Session of Parliament: सत्र को बिना व्यवधान चलाने पर सहमति
फ्लोर लीडर्स की बैठक में यह भी सहमति बनी कि लोकसभा की कार्यवाही अब बिना किसी व्यवधान के चलाई जाएगी। पहले दो दिन विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हुई थी।
Winter Session of Parliament: 1 से 19 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र
यह सत्र 15 बैठकों का है और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है। सभी दलों ने मिलकर इसे सुचारु रूप से चलाने का आश्वासन दिया है।

