Lok Sabha Monsoon Session: विपक्ष ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में किया हंगामा, कार्यवाही स्थगित

- Pradeep Sharma
- 21 Jul, 2025
लोकसभा के मानसून सत्र में विपक्षी दलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर जोरदार विरोध दर्ज किया, उन्होंने तत्काल चर्चा की मांग की, जिससे सदन में भारी हंगामा हुआ। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। विपक्ष ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पारदर्शिता की मांग की है।
Lok Sabha Monsoon Session: नई दिल्ली। लोकसभा के मानूसन सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरु होते ही ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर दिया। लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही बिहार में वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी।
Lok Sabha Monsoon Session: लोकसभा में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपनी चेयर पर जाने की अपील करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप जिन विषयों पर चर्चा चाहते हैं, सभी विषयों पर चर्चा होगी। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जो भी विषय नियमों और प्रक्रियाओं से उठाए जाएंगे, उन पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल के बाद चर्चा होगी। सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं। विपक्ष के हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।