Breaking News
:

Operation Sindoor : जम्मू-कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई, पुलवामा सहित 32 ठिकानों पर छापेमारी, लश्कर-जैश-हिजबुल के OGW निशाने पर...

Operation Sindoor

NIA की यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) के साथ समन्वय में की जा रही है।

Operation Sindoor : श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार, 5 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर के शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में 32 स्थानों पर व्यापक छापेमारी की। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित एक आतंकी साजिश की जांच के तहत की गई, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM), हिजबुल मुजाहिदीन (HM) और द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्करों (OGW) को निशाना बनाया गया। NIA की यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) के साथ समन्वय में की जा रही है।


शोपियां जिले में NIA ने रेबन में बिलाल अहमद डार, नीलदूरा में जहांगीर अहमद भट और चाकू में बिलाल अहमद भट के घरों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, ये छापेमारियां 2022 में NIA द्वारा दर्ज एक स्वतः संज्ञान मामले (21 जून 2022) के तहत की गई हैं, जो पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों और उनके नए सहयोगियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में विस्फोटक उपकरणों, स्टिकी बम और छोटे हथियारों के साथ आतंकी हमलों की साजिश से संबंधित है। पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और SIA ने 100 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जिनसे पूछताछ के आधार पर ये छापेमारियां की गई हैं।


NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि सिविल सोसाइटी और एनजीओ की आड़ में कुछ ओवर ग्राउंड वर्कर आतंकी संगठनों को लॉजिस्टिक और वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे थे। ये संदिग्ध स्थानीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और सीमा पार से हथियार, विस्फोटक और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थे। छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जो आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने का संकेत देते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट (CIK) ने भी हाल ही में शोपियां, कुलगाम, बडगाम, अवंतीपोरा, पुलवामा, कुपवाड़ा और श्रीनगर में छापेमारी की थी, जहां एक विशेष एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिए सीमा पार आतंकी हैंडलर्स से संपर्क रखने वाले संदिग्धों की पहचान की गई थी।


यह कार्रवाई दक्षिण कश्मीर में हाल के आतंकी हमलों, विशेष रूप से शोपियां के जिनपाथर केलर और पुलवामा के नदर त्राल में हुई मुठभेड़ों के बाद तेज हुई है, जिसमें छह आतंकवादी मारे गए थे। NIA और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। स्थानीय पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने इन छापेमारियों में NIA का पूरा सहयोग किया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us