Novak Djokovic: टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, जिनेवा ओपन में जीता 100वां एकल खिताब, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

Novak Djokovic: नई दिल्ली: टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अपने करियर का 100वां एकल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। शनिवार को जिनेवा ओपन के फाइनल में उन्होंने हुबर्ट हुरकाज को 5-7, 7-6, 7-6 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। वह जिम्मी कोनर्स (109) और रोजर फेडरर (103) के बाद 100 एकल खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। जोकोविच लंबे समय से इस मुकाम के लिए प्रयासरत थे।
नौ महीने पहले पेरिस ओलंपिक में 99वां खिताब जीतने के बाद वे शंघाई और मियामी मास्टर्स के फाइनल में हार गए थे। अपने 38वें जन्मदिन के दो दिन बाद उन्होंने तीन घंटे की कड़ी मेहनत से यह खिताब जीता। जोकोविच ने कहा, “यहां 100वां खिताब जीतना मेरे लिए खास है। इसके लिए मैंने कड़ा परिश्रम किया।”
जोकोविच के नाम 24 ग्रैंडस्लैम खिताबों का रिकॉर्ड है, जो राफेल नडाल (22) और फेडरर (20) से अधिक है। उन्होंने 37 ग्रैंडस्लैम फाइनल खेले, जो फेडरर से छह ज्यादा हैं। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में 430 ग्रैंडस्लैम मैच खेलकर उन्होंने फेडरर (429) को पीछे छोड़ा। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जोकोविच की उपलब्धि पर इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “इसे दोगुना करें।”