Mohan Bhagwat: ऑपरेशन सिंदूर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, सभी दलों ने दिखाई एकता, सेना ने दिखाया पराक्रम

- Pradeep Sharma
- 06 Jun, 2025
नागपुर। Mohan Bhagwat On Operation Sindoor: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। नागपुर में कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम को संबोधित
नागपुर। Mohan Bhagwat On Operation Sindoor: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। नागपुर में कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जिस तरह की राजनीतिक एकता दिखी, वह बनी रहनी चाहिए।
भागवत ने कहा, पहलगाम हमले से पूरा देश दुखी और आक्रोशित था। जनता चाहती थी कि दोषियों को सख्त सजा मिले। हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस दिखाया और सरकार ने भी त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के सहयोग की भी सराहना की और कहा कि ऐसी एकता राष्ट्रहित में जरूरी है।
हिंदू एक हों, सेना को मजबूत बनाएं
इससे पहले 25 मई को एक इंटरव्यू में भागवत ने कहा था, भारत के पास शक्तिशाली बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं। हमें अपनी सीमाओं पर दुष्ट शक्तियों का सामना करना पड़ रहा है। हिंदू समाज को एकजुट होकर सेना की शक्ति बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।
मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा था, आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की। हिंदू ऐसा कभी नहीं करेगा। यह धर्म vs अधर्म की लड़ाई है। अब समय आ गया है कि भारत अपनी शक्ति का परिचय दे।