Breaking News
:

India-Russia: भारत-रूस के रक्षा मंत्री आज करेंगे मुलाकात, S-400 और S-500 पर चर्चा संभव, बैठकें पर दुनियाभर की नजरें

India-Russia

India-Russia: नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आए वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल में शामिल रूसी रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव आज भारत में महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बेलौसोव के बीच शाम 5 बजे साउथ ब्लॉक में उच्च-स्तरीय वार्ता होगी, जिसमें वायु रक्षा प्रणाली, सैन्य तकनीकी सहयोग और भावी संयुक्त परियोजनाओं पर गहन विमर्श प्रस्तावित है। भारत पहले से मौजूद एस-400 एयर डिफेंस नेटवर्क को और मजबूत करना चाहता है, वहीं शेष खेप की समयसीमा भी चर्चा का प्रमुख हिस्सा होगी।


India-Russia: सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में रूस की उन्नत एस-500 प्रणाली पर भी बातचीत संभव है। यदि यह वार्ता आगे बढ़ती है, तो दक्षिण एशिया की सामरिक स्थिति में बड़ा बदलाव आ सकता है और भारत को चीन व पाकिस्तान पर मजबूत रणनीतिक बढ़त मिलेगी। बैठक से पहले बेलौसोव को सेना की तीनों शाखाओं की संयुक्त टुकड़ी सलामी देगी।


India-Russia: हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुए “ऑपरेशन सिंदूर” में एस-400 की प्रभावशीलता एक बार फिर साबित हुई, जिसने पाकिस्तान की वायु क्षमता को गहरी चुनौती दी। इसी के चलते भारत अतिरिक्त एस-400 प्रणालियां खरीदने में रुचि दिखा रहा है। रूस ने संकेत दिया है कि वह रणनीतिक साझेदार देशों के साथ एस-500 तकनीक पर भी सहयोग खोल सकता है। एस-500 हाइपरसोनिक मिसाइलों और अंतरिक्ष-स्थित लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है, जिससे भारत की बहु-स्तरीय वायु रक्षा क्षमता दुनिया की सबसे उन्नत ढालों में शामिल हो सकती है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us