Haridwar: मां की ममता तार-तार, बॉयफ्रेंड और दोस्त से कराया अपनी ही 13 साल की बेटी का गैंगरेप, गिरफ्तार

Haridwar: हरिद्वार: उत्तराखंड से मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक BJP महिला नेत्री ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को अपने बॉयफ्रेंड सुमित पटवाल और उसके दोस्त शुभम के हवाले कर गैंगरेप करवाया। इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने महिला और सुमित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी फरार है। BJP ने नेत्री को तत्काल पार्टी से निष्कासित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, जनवरी 2025 में महिला ने बेटी को घुमाने के बहाने कार में ले जाकर शराब पिलाई और भेल स्टेडियम के पास प्रेमी व दोस्त को सौंप दिया। किशोरी ने बताया कि मां ने उसे धमकाया और कहा, “यह करना ही पड़ेगा।” इसके बाद आगरा, वृंदावन और हरिद्वार के होटलों में भी उसका सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने किशोरी और उसके पिता को हत्या की धमकी दी।
महिला का अपने पति से विवाद था और वह बेटी को लेकर अलग रह रही थी। हाल ही में किशोरी पिता के पास पहुंची और आपबीती सुनाई, जिसके बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। पांच घंटे की पूछताछ में किशोरी ने मां और आरोपियों की क्रूरता का खुलासा किया। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
महिला नेत्री लग्जरी गाड़ियों में घूमती थी और BJP में तेजी से उभरी थी, लेकिन 2024 में शिकायतों के बाद उसे महिला मोर्चा से हटाया गया था। SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को युग रेजीडेंसी होटल से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामला धारा 70(2), 351(3), 3(5) BNS और पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। BJP ने नेत्री को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर सख्ती दिखाई।