Dhurandhar : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, बनी 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर
Dhurandhar : मुंबई। रणवीर सिंह की लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में धमाकेदार एंट्री मारी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन 27.04 करोड़ रुपये (नेट इंडिया) कमा लिए, जो न सिर्फ रणवीर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है, बल्कि साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सुबह के शुरुआती शोज में 15% से ज्यादा ऑक्यूपेंसी रिकॉर्ड की और शाम तक यह आंकड़ा 26% से ऊपर पहुंच गया।
Dhurandhar : फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही विवादों और स्टारकास्ट की वजह से सुर्खियां बटोरीं, लेकिन दर्शकों ने साबित कर दिया कि कंटेंट ही राजा है। ‘धुरंधर’ ने अहान पांडे की ‘सैयारा’ (21.9 करोड़) और रणवीर की ही ‘पद्मावत’ (24 करोड़) को ओपनिंग डे पर पीछे छोड़ दिया। हालांकि, विक्की कौशल की ‘छावा’ (31 करोड़) अभी भी नंबर वन पर काबिज है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर वर्ड ऑफ माउथ के दम पर फिल्म 70-80 करोड़ तक पहुंच सकती है।
Dhurandhar : रणवीर ने इसमें एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में घुसकर लयारी गैंग्स के नेटवर्क को तोड़ने की मिशन पर है। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गजों के साथ 20 साल की सारा अर्जुन ने लीड फीमेल रोल किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। क्रिटिक्स ने रणवीर की इंटेंस परफॉर्मेंस, डायरेक्शन और बैकग्राउंड म्यूजिक की सराहना की है, जबकि आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग मिल चुकी है।
Dhurandhar : रणवीर की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो ‘धुरंधर’ ने ‘सिंबा’ (20.72 करोड़), ‘गली बॉय’ (19.40 करोड़) और ‘गुंडे’ (16.12 करोड़) जैसे हिट्स को भी धूल चटा दी। यह फिल्म भारत-पाक के रियल-लाइफ इवेंट्स से इंस्पायर्ड है और इसके एंड-क्रेडिट्स में पार्ट-2 का ऐलान हो चुका है, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। दर्शकों के रिएक्शन से साफ है कि ‘धुरंधर’ 2025 का आखिरी बड़ा सरप्राइज साबित हो रही है।

