Delhi Dwarka Fire: मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग, 9वीं मंजिल से कूदे पिता और 2 बच्चों की मौत

Delhi Dwarka Fire: नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में मंगलवार सुबह एक अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर आग लगने से ऊपर के फ्लोर पर मौजूद लोगों ने पहले काफी देर तक किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश की। बाद में थककर उन्होंने मजबूरन नीचे छलांग लगा दी। अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने बिल्डिंग से छलांग लगाई लेकिन इलाज के दौरान तीनों लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता और उनके दो बच्चे हैं।
Delhi Dwarka Fire: पुलिस के मुताबिक, द्वारका के अपार्टमेंट आग लगने के बाद अपने फ्लैट से छलांग लगाने वाले पिता और दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वो जान बचाने के लिए फ्लैट से नीचे कूदे थे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पास इंदिरा गांधी अस्पताल में भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। लोगों का आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आईं और फिर आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
Delhi Dwarka Fire: जानकारी के अनुसार आग काफी ऊंचाई पर लगी थी। ऐसे में जब सीढ़ी वाली गाड़ी पहुंची, तब ऊपरी मंजिल तक पानी की बौछार की गई। उसके बाद आग पर काबू पाने का सिलसिला शुरू हुआ। इसी बीच मौके पर कैट की एंबुलेंस पहुंची और घायलों को वहां से अस्पताल ले जाया गया। जिस फ्लैट में यह हादसा हुआ था, उसका नंबर-191 बताया गया है। यह सोसायटी MRV स्कूल द्वारका के पास सेक्टर-13 में स्थित है।