Delhi Classroom Scam: ACB दफ्तर पहुंचे AAP नेता सत्येंद्र जैन, क्लासरूम घोटाला मामले में पूछताछ जारी

- Pradeep Sharma
- 06 Jun, 2025
Delhi Classroom Scam: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के समक्ष पेश हुए।
Delhi Classroom Scam: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के समक्ष पेश हुए। जैन को दिल्ली सरकार के एसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
जैन को शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि सिसोदिया को 9 जून को तलब किया गया है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर 30 अप्रैल को एसीबी द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी के बाद यह समन जारी किया गया है।
एसीबी कार्यालय जाने से पहले जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछली आप सरकार ने शहर की शिक्षा में सुधार की दिशा में काम किया, जबकि मौजूदा भाजपा सरकार केवल राजनीति कर रही है। पूछताछ से पहले मीडिया से बात करते हुए जैन ने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।